प्यारा तोता


प्यारा तोता
(बाल गीत)

तोता मेरा है अलबेला , दिन भर गाने गाता है ।
बड़े मजे से बच्चों के सँग , ए बी सी दुहराता है ।।
कभी बैठता कंधे पर तो , कभी शीश चढ़ जाता है ।
बच्चों को वह देख देखकर,  आँखों को मटकाता है ।।
लाल मिर्च है उसको प्यारा , देख दौड़ कर आता है ।
आम पपीता सेव जाम को , बड़े चाव से खाता है ।।
घूमे दिन भर घर आँगन में  , बहुते शोर मचाता है ।
सुंदर प्यारा मेरा तोता ,  सबका मन बहलाता है ।।

महेन्द्र देवांगन माटी
पंडरिया छत्तीसगढ़
8602407353

(ताटंक छंद)

Comments

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर