Posts

Showing posts with the label चोका / हाइकु

चोका

Image
चोका / हाइकु (1) *पेड़ लगाओ* पेड़ लगाओ हरा भरा बनाओ खुशी मनाओ ताजा फल को खाओ । शुद्धता लाओ प्रदुषण भगाओ । स्वस्थ जीवन पेड़ों से होती वर्षा जीवनाधार संतुलित आहार । ताजगी पाओ वृक्ष सभी लगाओ खुशी के गीत गाओ । (2) *फूल* खिलते फूल कलियाँ मुस्कुराये उड़ते धूल प्रदुषण फैलाये । तितली आई सब गुनगुनाये महके फूल बागों में होते शोर वन मा नाचे मोर । (3) *बसंत* आया बसंत खिलते तन मन खुशी अनंत जिसका नहीं अंत । कोयल गाये मन खुशी समाये पत्ते खड़के मन मेरा धड़के । आया संदेश मौसम भी सुहाना प्यारा लगे गाना । (4) *पक्षी* पक्षी चहके मुंडेर पर आये दाना चुगते गीत गुनगुनाये । बच्चों को भाये दिन भर फुदके आकाश चूमें उड़ना भी सीखाये नहीं थकते हरदम उड़ते तिनका लाती घोसला भी बनाती मेहनत करती । (5) *नेता* देश का नेता खादी है पहचान पहने टोपी काम का पैसा लेता । सेवा करते जेब पूरा भरते दाँत दिखाते आगे पीछे घुमाते । देश को लूटे करते वादा झूठे करम फूटे लोगों को तरसाते कभी नहीं बनाते । (6) *मजदूर* रोटी खातिर मेहनत करते सुबह जाते दिन ढले ही आते । माथ पसीना