Posts

Showing posts with the label सार छन्द हिन्दी

माँ

Image
माँ मंदिर में तू पूजा करके,  छप्पन भोग लगाये । घर की माँ भूखी बैठी है , उसको कौन खिलाये । कैसे तू नालायक है रे , बात समझ ना पाये । माँ को भूखा छोड़ यहाँ पर , दर्शन करने जाये ।। भूखी प...

माँ की ममता

Image
माँ की ममता (सार छंद) माँ की ममता होती प्यारी  , कोई जान न पाये । हर संकट से हमें बचाती , उसकी सभी दुआएँ ।।1।। पल पल नजरें रखती है वह , समझ नहीं हम पाते । टोंका टांकी करती है जब , हम क्यों गुस्सा जाते ।।2।। भूखी प्यासी रहकर भी माँ , हमको दूध पिलाती । सभी जिद्द वह पूरा करती , राह नया दिखलाती ।।3।। सर्दी गर्मी बरसातों में , हर पल हमें बचाती । बुरी नजर ना लगे लाल को , आँचल से ढँक जाती ।।4।। बड़े हुए जब बच्चे देखो , सपने सारे तोड़े । भूल गए उपकारों को अब , माँ से मुँह को मोड़े ।।5।। हुए गुलाम बहू का देखो , माता बोझा लागे । बेटा जो नालायक निकला , कर्तव्यों से भागे ।।6।। सिसक रही है माँ की आत्मा , कोने में है रोती । किस कपूत को जाया है वह , आँसू से मुँह धोती ।।7।। जो करते अनदेखा माँ को , कभी नहीं सुख पाते । घुमता है जब चक्र समय का , जीवन भर पछताते ।।8।। माँ तो ममता की मूरत है  , कभी नहीं कुछ लेती । गिरकर देखो चरणों में तुम  , माफी सब कर देती ।।9।। *माटी* करते सबसे विनती ,  माँ को ना तड़पाओ । रखो ह्रदय में प्रेम भाव से  , घर को स्वर्ग बनाओ ।।10।। महेन...

भोर हुआ

Image
भोर हुआ ( सार छन्द में ) भोर हुआ सूरज उग आया,  चिड़ियाँ पाँखे खोले । छत के ऊपर आ बैठी है,  चींव चींव वह बोले ।। सरसर सरसर हवा चली है, मौसम हुआ सुहाना । फूलों से खुशबू जब आये, भौंरा गा...