पिता
पिता (हाइकु विधा )
पिता महान
दुख दर्द सहते
सारा जहान ।
दबे हैं बोझ
जिम्मेदारी निभाते
सुख की खोज ।
बच्चे सीखते
ऊँगली पकड़ के
पिता सीखाते ।
करें नमन
अपने पिताजी का
हर्षित मन ।
सबसे बड़ा
है घर का मुखिया
जिम्मेदारियाँ ।
*महेन्द्र देवांगन* *माटी*
*पंडरिया कबीरधाम*
छत्तीसगढ़
8602407353
Mahendradewanganmati@gmail.com
Comments
Post a Comment