स्वच्छता अभियान

स्वच्छता अभियान

स्वच्छ भारत अभियान,
स्वच्छ भारत अभियान ।
गली मोहल्ला  साफ रखो ,
और स्वच्छता अपनाओ ।
घर हो चाहे बाहर हो ,
कचरा मत फैलाओ ।
दुश्मन को दोस्त बनाओ ,
स्वच्छता अपनाओ ।
अपने मन को स्वच्छ रखो और
अच्छी सोच अपनाओ।
वातावरण को स्वच्छ रखने से ,
तन मन शुद्ध हो जायेगा।
हर तरफ खुशहाली होगी ,
बीमारी दूर हो जायेगा।
पर्यावरण को बचाना है ,
भारत को स्वच्छ बनाना है ।
स्वच्छ रखने से हर घर में ,
रोज खुशियाँ आयेगी ।
छू न सकेगी बीमारी ,
झट से दूर हो जायेगी।
बीमारी को भगाना है
स्वच्छता अपनाना है।
स्वच्छ भारत अभियान चलाओ ,
जीवन में खुशियाँ फैलाओ ।

रचना
प्रिया देवांगन "प्रियू"
पंडरिया  (कबीरधाम )
छत्तीसगढ़

Comments

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर