शरद पूर्णिमा मनायेंगे


शरद पूर्णिमा मनायेंगे

शरद पूर्णिमा मनायेगे, घर में खीर बनाएंगे।
अमृत बरसेगा खीर में, मिल बांट कर खाएंगे।।

चाँद की रौशनी से , सारा जग जगमगायेगा।
सोलह कला से पूर्ण हुआ ,अमृत वह बरसायेगा।।

जो जो अमृत खायेगा , बीमारी छू न  पायेगा।
शीत बरसेगा धरती पर ,मोती सा बन जायेगा।।

जब  बरसेगा ओस की बूंदें, ठंडी की लहरें होगी।
धुंधला हो जाएगा आसमा , गीत गायेगा कोई जोगी ।।

ताजा ताजा पवन चलेगा , वातावरण शुद्ध हो जायेगा ।
स्वस्थ रहेंगे मनुष्य सारे , हर पल खुशी मनायेगा ।।

रचना
प्रिया देवांगन "प्रियू"

Comments

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर