हरिगीतिका छंद
(1) सरस्वती वंदना
जय शारदे माँ सुन हमर , विनती हवय अब तोर ले ।
माफी करव तुम भूल चुक , होवय गलत जो मोर ले ।।
बालक हवँव अनजान मँय , जोरत हवँव अब हाथ ला ।
रखबे हमर अब लाज तैं , टेंकत हवँव मँय माथ ला ।।
******************************************
(2) बेटी बचाव
मारव कभू झन कोख मा , बेटी घलो संतान जी ।
करही जगत मा नाम ला , येला तहूँ अब मान जी ।।
लक्ष्मी बरोबर मान ले , भरही सबो भंडार ला ।
आवय नहीं दुख जान ले , रखही सुखी घर द्वार ला ।।
******************************************
(3) पानी बचाव
पानी बचावव आज मिल , सबके इही आधार हे ।
खइता करव झन फेंक के , येकर बिना अँधियार हे ।।
नदियाँ कुवाँ हा सूख गे , होवत सबो हलकान अब ।
कइसे बचाबो जीव ला , पानी बिना सुनसान सब ।।
*************************************
(4) कचरा
फेंकव कभू झन खोर मा , कचरा ल तैंहा जान के ।
राखव सफाई रोज के , अपने सबो ला मान के ।।
रखथे सफाई जेन हा , होवय नहीं बीमार जी ।
हाँसी खुशी दिन बीतथे , सुघ्घर लगे घर द्वार जी ।।
********************************************
(5) लफंगा टूरा
आ गे हवय अब देख ले , कइसे जमाना आज जी ।
पीयत खड़े सिगरेट ला , लागे नहीं कुछु लाज जी ।।
टूरा कटाये नाक ला , करथे नशा ला रोज के ।
घूमत फिरत हे रात दिन , बोलय नहीं वो सोज के ।।
******************************************
नियम
16 +12 या 14 +14 = 28 मात्रा
अंत में रगण 2 1 2 होना चाहिए
2212 2212
5 , 12 , 19 , अउ 26 वाँ मात्रा लघु होना चाहिए ।
महेन्द्र देवांगन माटी
पंडरिया छत्तीसगढ़
8602407353
Mahendra Dewangan Mati
जय शारदे माँ सुन हमर , विनती हवय अब तोर ले ।
माफी करव तुम भूल चुक , होवय गलत जो मोर ले ।।
बालक हवँव अनजान मँय , जोरत हवँव अब हाथ ला ।
रखबे हमर अब लाज तैं , टेंकत हवँव मँय माथ ला ।।
******************************************
(2) बेटी बचाव
मारव कभू झन कोख मा , बेटी घलो संतान जी ।
करही जगत मा नाम ला , येला तहूँ अब मान जी ।।
लक्ष्मी बरोबर मान ले , भरही सबो भंडार ला ।
आवय नहीं दुख जान ले , रखही सुखी घर द्वार ला ।।
******************************************
(3) पानी बचाव
पानी बचावव आज मिल , सबके इही आधार हे ।
खइता करव झन फेंक के , येकर बिना अँधियार हे ।।
नदियाँ कुवाँ हा सूख गे , होवत सबो हलकान अब ।
कइसे बचाबो जीव ला , पानी बिना सुनसान सब ।।
*************************************
(4) कचरा
फेंकव कभू झन खोर मा , कचरा ल तैंहा जान के ।
राखव सफाई रोज के , अपने सबो ला मान के ।।
रखथे सफाई जेन हा , होवय नहीं बीमार जी ।
हाँसी खुशी दिन बीतथे , सुघ्घर लगे घर द्वार जी ।।
********************************************
(5) लफंगा टूरा
आ गे हवय अब देख ले , कइसे जमाना आज जी ।
पीयत खड़े सिगरेट ला , लागे नहीं कुछु लाज जी ।।
टूरा कटाये नाक ला , करथे नशा ला रोज के ।
घूमत फिरत हे रात दिन , बोलय नहीं वो सोज के ।।
******************************************
नियम
16 +12 या 14 +14 = 28 मात्रा
अंत में रगण 2 1 2 होना चाहिए
2212 2212
5 , 12 , 19 , अउ 26 वाँ मात्रा लघु होना चाहिए ।
महेन्द्र देवांगन माटी
पंडरिया छत्तीसगढ़
8602407353
Mahendra Dewangan Mati
Comments
Post a Comment