नववर्ष व नवरात्रि की बधाई

नववर्ष व नवरात्रि की बधाई
*****************
महक उठे फूलों की खुशबू
मौसम ने ली अंगड़ाई
आप सबको मेरी ओर से
नववर्ष की बधाई ।

खिल जाये जीवन की बगिया
भरा पूरा परिवार
सुख समृद्धि आये घर में
यश फैले संसार ।

माता रानी की कृपा से
जग में खुशियां छाई
आप सबको मेरी ओर से
नववर्ष की बधाई ।

हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

महेन्द्र देवांगन माटी

Comments

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर