नववर्ष व नवरात्रि की बधाई
नववर्ष व नवरात्रि की बधाई
*****************
महक उठे फूलों की खुशबू
मौसम ने ली अंगड़ाई
आप सबको मेरी ओर से
नववर्ष की बधाई ।
खिल जाये जीवन की बगिया
भरा पूरा परिवार
सुख समृद्धि आये घर में
यश फैले संसार ।
माता रानी की कृपा से
जग में खुशियां छाई
आप सबको मेरी ओर से
नववर्ष की बधाई ।
हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
महेन्द्र देवांगन माटी
Comments
Post a Comment