प्यासी चिड़िया

प्यासी चिड़िया
*******************
प्यासी चिड़िया ढूंढ रही है
पानी की एक बूंद
इधऱ उधर सब भटक रही हैं
पूरे झूंड के झूंड ।

चीं चीं चीं चीं करते करते
कंठ गया है सूख
झुलस रही हैं ताप में
कैसे मिटाये भूख ।

दया करो इन चिड़ियों पर
कोई न इसे भगाओ
छत के ऊपर पानी रखकर
दया भाव दिखलाओ ।

मुट्ठी भर चांवल का दाना
छत पर तुम बिखराओ
भूखे प्यासे इन चिड़ियों के
जीवन तुम बचाओ

*****************************
महेन्द्र देवांगन माटी
( बोरसी - राजिम वाले )
Email -mahendradewanganmati@gmail.com
******************

Comments

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर