आया नया जमाना


आया नया जमाना

सोते उठते दिन भर देखो , बच्चे गाये गाना ।
यू ट्यूब और टीक टाक का , आया नया जमाना ।।

रहे मस्त मोबाइल में सब , पढ़ना लिखना भूले ।
इयर फोन को कान लगाकर , हौले हौले झूले ।।

वाटसाप में बातें करते  , पिकनिक में हैं जाना ।
यू ट्यूब और टीक टाक का , आया नया जमाना ।।

सर्च करे गूगल में जाकर , कौन कहाँ हैं रहते ।
खोज निकाले सभी चीज को , नहीं किसी से डरते ।।

छूट रहे सब रिश्ते नाते  , नानी के घर जाना ।
यू टयूब और टीक टाक का , आया नया जमाना ।।

गेम खेलते मोबाइल से  , मैदानों को छोड़े ।
तरह तरह के गेम खेलकर  , माथा अपना फोड़े ।।

बात न माने बच्चे अब तो , करे बहुत मनमाना ।
यू ट्यूब और टीक टाक का , आया नया जमाना ।।

छोटे छोटे बच्चे देखो , मोबाइल के आदी ।
पड़े प्रभाव नसों पर प्यारे  , होते हैं बरबादी ।।

दूर रखो बच्चों को इससे  , पीढ़ी नई बचाना ।
यू ट्यूब और टीक टाक का , आया नया जमाना ।।

रचनाकार
महेन्द्र देवांगन माटी  (शिक्षक)
पंडरिया  (कवर्धा)
छत्तीसगढ़
8602407353
Mahendra Dewangan Mati

Comments

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर