कलम की ताकत


समझ कलम की ताकत को अब , क्या से क्या कर देती है ।
कभी शांति की वार्ता लिखती , कभी युद्ध कर देती है ।।
कभी किसी की प्राण बचाती , कभी प्राण ले लेती है ।
अपराधी को सीधा करती , फाँसी भी दे देती है ।।
तलवारों से घावों बनता  , जो जल्दी भर जाता है ।
अगर कलम से लिखा गया तो , कभी नहीं मिट पाता है ।।

(ताटंक छंद)

महेन्द्र देवांगन माटी (शिक्षक)
पंडरिया  (कबीरधाम)
छत्तीसगढ़
8602407353
Mahendra Dewangan Mati 


Comments

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर