रोटियां

रोटियां
**********
गोल गोल जब घर में, बनती हैं रोटियां
खाकर मन तृप्त हो जाती है रोटियां।

आते ही घर में, पानी देती है बेटियाँ
गरम गरम तुरंत, खिलाती हैं रोटियां ।

चंदा सा गोल , जब बनती हैं रोटियां
नया नया सपना, दिखाती हैं रोटियां ।

मेहनत कर कमाई से,जब खाते हैं रोटियां
दिल में सुकून और शांति, दे जाती हैं रोटियां ।

मां अपनी हाथों से,जब बनाती हैं रोटियां
दो कौर और ज्यादा, खिलाती हैं रोटियां ।
**************
रचना
प्रिया देवांगन "प्रियू"
गोपीबंद पारा पंडरिया
जिला -- कबीरधाम  ( छ ग )
Email -- priyadewangan1997@gmail.com

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर