बाल गणेश


बाल गणेश

मूसक ऊपर चढ़ कर आये , बाल गणेश हमारे द्वार ।
हाथ जोड़ कर भक्त खड़े हैं,  विनय करें सब बारंबार ।।

फूल पान सब अर्पण करते , दीप जलाये घर पर आज।
हम क्या जानें पूजा भगवन , आप बचाओ हमरे लाज।।

लड्डू मोदक बहुत सुहाये, सभी लगाये तुमको भोग ।
पूजे जो भी सच्चे दिल से , मिट जाये जी सारे रोग।।

बच्चे बूढे खुश हो जाये, मोदक खाये बाल गणेश ।
आशीर्वाद सभी को देते , काटे पल भर में सब क्लेश।।

करें आरती दीप जलायें,  माँगें सब तुमसे वरदान ।
ज्ञान बुद्धि दो हमको दाता, मिट जाये सारे अज्ञान।।


रचना
प्रिया देवांगन "प्रियू"
पंडरिया छत्तीसगढ़

Priya Dewangan

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर