नमन करें

नमन करें
( ताटंक छंद)

नमन करें हम मातु पिता को ,  श्रद्धा सुमन चढाते है ।
नमन करें हम गुरु चरणों को ,  हमको राह दिखाते हैं ।।1।।

नमन करें हम धरती अंबर ,  सूरज चाँद सितारों  को ।
नमन करें परिवार जनों को , सुख दुख के सब प्यारों को ।।2।।

नमन करें हम देवी देवत ,  जग के पालन हारी को ।
नमन करें हम पशु पक्षी को , उड़ते सब नभचारी को ।।3।।

नमन करें हम अरुण वरुण को , सबके जीवन दाता हैं ।
नमन करें हम मातृभूमि को , जो हम सबकी माता है ।।4।।

नमन करें पर्वत पठार को ,  नदियाँ झरने घाटी को ।
नमन करें हम इस वसुधा के,  कण कण पावन माटी को ।।5।।

महेन्द्र देवांगन माटी
पंडरिया  (कवर्धा)
छत्तीसगढ़
Mahendra Dewangan Mati
25/09/18

16 + 14 = 30 मात्रा
पदांत 3 गुरु

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर