अभिलाषा

अभिलाषा  ( ताटंक छन्द )

मातृभूमि पर शीश चढाऊँ,  एक यही अभिलाषा है ।
 झुकने दूंगा नहीं  तिरंगा ,  मेरे मन की आशा है ।।1।

नित नित वंदन करुँ मै माता,  तुम तो पालन हारी हो ।
कभी कष्ट ना होने देती , सबके मंगलकारी हो ।।2।।

जाति धर्म सब अलग अलग पर , एक यहाँ की भाषा है ।
मातृभूमि पर शीश चढाऊँ,  एक यही अभिलाषा है ।।3।।

शस्य श्यामला धरा यहाँ की , सुंदर पर्वत घाटी है ।
माथे अपने तिलक लगाऊँ,  चंदन जैसे माटी है ।।4।।

कभी खेलते युद्ध यहाँ पर , कभी खेलते पासा हैं ।
मातृभूमि पर शीश चढाऊँ,  एक यही अभिलाषा है ।।5।।

महेन्द्र देवांगन माटी
पंडरिया छत्तीसगढ़

mahendradewanganmati@gmail.com

ताटंक छंद  ( चौबोला छंद)
मात्रा- - 16 + 14 = 30
पदांत में-  तीन गुरु अनिवार्य

Comments

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर