Posts

Showing posts with the label बाल गीत

गिनती (बाल गीत)

Image
बाल गीत गिनती एक चिड़िया आती है, चींव चींव गीत सुनाती है । दो दिल्ली की बिल्ली हैं  , दोनों जाती दिल्ली हैं । तीन चूहे राजा हैं  , रोज बजाते बाजा हैं । चार कोयल आती हैं  , मीठी गीत सुनाती हैं । पाँच बन्दर बड़े शैतान,  मारे थप्पड़ खींचे कान । छः तितली की छटा निराली , उड़ती है वह डाली डाली । सात शेर जब मारे दहाड़ , काँपे जंगल हिले पहाड़ । आठ हाथी जंगल से आये , गन्ने पत्ती खूब चबाये । नौ मयूर जब नाच दिखाये , सब बच्चे तब ताली बजाये । दस तोता जब मुँह को खोले , भारत माता की जय जय बोले । महेन्द्र देवांगन "माटी" पंडरिया  (कवर्धा) छत्तीसगढ़ 8602407353 Mahendra Dewangan Mati @

बरसात

Image
बरसात बरसात का मौसम आया , बादल गरजे पानी लाया । झम झमाझम गिरे पानी, पानी खेले गुड़िया रानी । चम चमाचम बिजली चमके, छोटू छुप जाये फिर डरके । आसमान में काले बादल , दिख रहे हैं जैसे काजल । चुन्नू मुन्नू नाव चलाये, दादा दादी खूब चिल्लाये । दोनों पानी में भीग रहे, आक्छी आक्छी छींक रहें । टर्र टर्र मेढक चिल्लाये , पानी को फिर से बुलाये । पानी गिरे झम झमाझम, नाचे गुड़िया छम छमाछम । चारों ओर  हरियाली छाई, खेतों में फसलें लहलहाई । खुश हो गये  सभी किसान , मिट गई चिंता की सभी निशान । महेन्द्र देवांगन माटी 01/07/2017