Posts

Showing posts from October, 2018

गिनती (बाल गीत)

Image
बाल गीत गिनती एक चिड़िया आती है, चींव चींव गीत सुनाती है । दो दिल्ली की बिल्ली हैं  , दोनों जाती दिल्ली हैं । तीन चूहे राजा हैं  , रोज बजाते बाजा हैं । चार कोयल आती हैं  , मीठी गीत सुनाती हैं । पाँच बन्दर बड़े शैतान,  मारे थप्पड़ खींचे कान । छः तितली की छटा निराली , उड़ती है वह डाली डाली । सात शेर जब मारे दहाड़ , काँपे जंगल हिले पहाड़ । आठ हाथी जंगल से आये , गन्ने पत्ती खूब चबाये । नौ मयूर जब नाच दिखाये , सब बच्चे तब ताली बजाये । दस तोता जब मुँह को खोले , भारत माता की जय जय बोले । महेन्द्र देवांगन "माटी" पंडरिया  (कवर्धा) छत्तीसगढ़ 8602407353 Mahendra Dewangan Mati @

असली रावण मारो

Image
असली रावण मारो गली गली रावण घूमत हे , ओकर भुररी बारो । नकली रावण छोड़ो संगी , असली रावण मारो ।। रोज करत हे अत्याचारी , आँखी ला देखाथे । करथे दादागीरी अब्बड़ , तलवार ला उठाथे ।। हिम्मत करके आघू आवव , मिलके सब ललकारो । नकली रावण छोड़ो संगी , असली रावण मारो ।। जुंवा चित्ती सटटा मटका , रोज अबड़ खेलाथे । गाँव गाँव मा दारु बेंच के , पइसा अबड़ कमाथे ।। दिखत हवय गा साव बरोबर , आँखी अपन उघारो । नकली रावण छोड़ो संगी , असली रावण मारो ।। बेटी माई हरण करत हे , इज्जत रोज लूटथे । पर के सुख ला देख नइ सकय , ओकर आँख फूटथे ।। अइसन पापी रावण मन ला , आगी मा अब डारो । नकली रावण छोड़ो संगी , असली रावण  मारो ।। महेन्द्र देवांगन माटी पंडरिया छत्तीसगढ़ Mahendra Dewangan Mati 19/10/2018

माँ

Image
माँ मंदिर में तू पूजा करके,  छप्पन भोग लगाये । घर की माँ भूखी बैठी है , उसको कौन खिलाये । कैसे तू नालायक है रे , बात समझ ना पाये । माँ को भूखा छोड़ यहाँ पर , दर्शन करने जाये ।। भूखी प्यासी बैठी है माँ , दिनभर कुछ ना खाये । मांगे जब वह पानी तो फिर , क्यों उसपर झल्लाये ।। करे दिखावा कितना देखो , मंदिर  चुनर चढ़ाये । घर की माई साड़ी मांगे , उसको तो धमकाये ।। पाल पोसकर बड़ा किया जो , उस पर तरस न खाये । भूल गये संस्कारों को सब , लज्जा भी ना आये ।। कैसे  होगी खुश अब माता,  अपने दिल से बोलो । पछताओगे तुम भी बेटा ,  आँखें अब तो खोलो ।। महेन्द्र देवांगन माटी पंडरिया छत्तीसगढ़ 8602407353 Mahendra Dewangan Mati सार छंद 16 + 12 = 28 मात्रा पदांत --- 2 लघु या 1 गुरु

दीप जलाने आया हूँ

Image
दीप जलाने आया हूँ (ताटंक छंद) दुर्गा माता के चरणों में  , दीप जलाने आया हूँ । चूड़ी कंगन रोली टीका , चुनरी फीता लाया हूँ ।। दूर दूर से दर्शन करने  , श्रद्धालू सब आते हैं । माता जी के चरणों में सब , श्रद्धा सुमन चढ़ाते हैं ।। मनोकामना पूरी करती , जो मांगो दे देती है । बड़ी दयालू माता जी है  ,  संकट सब हर लेती है ।। मैं बालक तू माता मेरी  , द्वार तुम्हारे आया हूँ । माटी का मैं दीप जलाकर  , काव्य पुष्प ये लाया हूँ ।। ध्यान किया मैं जब जब माता,  अपने दिल में पाया हूँ । चूड़ी कंगन रोली टीका , चुनरी फीता लाया हूँ ।। महेन्द्र देवांगन माटी पंडरिया (कवर्धा) छत्तीसगढ़ 8602407353 Mahendra Dewangan Mati @ ताटंक छंद 16 + 14 = 30 मात्रा पदांत ---- 3 गुरु अनिवार्य  

माँ की ममता

Image
माँ की ममता (सार छंद) माँ की ममता होती प्यारी  , कोई जान न पाये । हर संकट से हमें बचाती , उसकी सभी दुआएँ ।।1।। पल पल नजरें रखती है वह , समझ नहीं हम पाते । टोंका टांकी करती है जब , हम क्यों गुस्सा जाते ।।2।। भूखी प्यासी रहकर भी माँ , हमको दूध पिलाती । सभी जिद्द वह पूरा करती , राह नया दिखलाती ।।3।। सर्दी गर्मी बरसातों में , हर पल हमें बचाती । बुरी नजर ना लगे लाल को , आँचल से ढँक जाती ।।4।। बड़े हुए जब बच्चे देखो , सपने सारे तोड़े । भूल गए उपकारों को अब , माँ से मुँह को मोड़े ।।5।। हुए गुलाम बहू का देखो , माता बोझा लागे । बेटा जो नालायक निकला , कर्तव्यों से भागे ।।6।। सिसक रही है माँ की आत्मा , कोने में है रोती । किस कपूत को जाया है वह , आँसू से मुँह धोती ।।7।। जो करते अनदेखा माँ को , कभी नहीं सुख पाते । घुमता है जब चक्र समय का , जीवन भर पछताते ।।8।। माँ तो ममता की मूरत है  , कभी नहीं कुछ लेती । गिरकर देखो चरणों में तुम  , माफी सब कर देती ।।9।। *माटी* करते सबसे विनती ,  माँ को ना तड़पाओ । रखो ह्रदय में प्रेम भाव से  , घर को स्वर्ग बनाओ ।।10।। महेन्द्र देवांगन माटी पंडरि

जय अंबे माँ

Image
जय अंबे माँ माता जी के चरणों में मैं  , अपना शीश झुकाता हूँ । कृपा आपकी बनी रहे माँ , नित नित भजन सुनाता हूँ ।। जगमग जगमग ज्योत जले हैं , माता के दरबारों में । रँग रंगोली सजे हुए हैं  , सुंदर तोरण द्वारों में ।। सिंह वाहिनी दुर्गा माता  , चरणों पुष्प चढाता हूँ । कृपा आपकी बनी रहे माँ , नित नित भजन सुनाता हूँ ।। नाच रहे सब झूम झूमकर , भक्तों की आई टोली । शरण पड़े हैं भक्त तुम्हारे  , भर दे माँ खाली झोली ।। जब जब संकट आये माता  , पास तुम्हारे आता हूँ । कृपा आपकी बनी रहे माँ , नित नित भजन सुनाता हूँ ।। माँ ममता की मूरत है तू , कृपा सदा बरसाती है । पूजे जो भी सच्चे दिल से  , घर में खुशियाँ लाती है ।। पूजा पाठ न जानूं माता  , माटी दीप जलाता हूँ । कृपा आपकी बनी रहे माँ , नित नित भजन सुनाता हूँ ।। महेन्द्र देवांगन माटी पंडरिया  (कवर्धा) छत्तीसगढ़ 8602407353 mahendra Dewangan Mati ताटंक छंद 16 + 14 = 30 मात्रा पदांत --- 3 गुरु

भाजी पाला

Image
भाजी पाला किसम किसम के भाजी पाला , बारी मा बोंवाये हे । चेंच अमारी कांदा भाजी , सुघ्घर के उलहाये हे ।।1।। भाजी पाला खाथे जेहा , नइ तो बीमारी होवे । खून बढ़ाथे अब्बड़ संगी , जिनगी भर नइ तो रोवे ।।2।। सबो विटामिन मिलथे सुघ्घर  , भाजी पाला खाये ले । पइसा भी मिलथे गा अब्बड़  , बारी मा उपजाये ले ।।3।। महेन्द्र देवांगन माटी पंडरिया छत्तीसगढ़ 8602407353 mahendradewanganmati@gmail.com ताटंक छंद 16 + 14 = 30 मात्रा पदांत  -- 3 गुरु अनिवार्य

पानी बरसत

Image
पानी बरसत रिमझिम रिमझिम पानी बरसत , टपकत हे परवा छानी । लइका मन हा  नाचय कूदय , खेलत हे आनी बानी ।।1।। गाँव गली मा पानी भरगे , अब्बड़ बोहाये रेला । भाजी पाला सब बोहागे , ढुलगत हे सब्जी ठला  ।।2।। नोनी बाबू  पानी खेलय ,  छोड़य कागज के डोंगा । कूद कूद के नाचत हावय , बजा बजा के गा पोंगा ।।3।। घर मा तेलइ बइठे दाई ,  राँधत हे भजिया चीला । कुरिया भीतर खुसरे सबझन  , खावत हे माई पीला ।।4।। महेन्द्र देवांगन "माटी" पंडरिया  (कवर्धा) छत्तीसगढ़ 8602407353 mahendra Dewangan Mati ***************************** ताटंक छंद 16 + 14 = 30 मात्रा पदांत में 3 गुरु अनिवार्य