पेड़ लगाओ

पेड़ लगाओ

आओ मिलकर पेड़ लगायें, सबको मिलेगी छाँव ।
हरी-भरी हो जाये धरती,  मस्त दिखेगा गाँव ।।1।।

पेड़ों से मिलती हैं लकड़ी , सबके आती काम ।
जो बोते हैं बीज उसी का, चलता हरदम नाम ।।2।।

सुबह शाम तुम पानी डालो , इतना कर उपकार ।
गाय बैल से उसे बचाओ , बनकर पहरेदार ।।3।।

आओ मिलकर पेड़ लगायें,  सबको मिलेगी  छाँव ।
हरी-भरी हो जाये धरती, मस्त दिखेगा गाँव ।। 4।।

महेन्द्र देवांगन माटी
पंडरिया छत्तीसगढ़
mahendradewanganmati@gmail.com

सरसी छंद
मात्रा- --- 16 +11 = 27
पदांत -- गुरु लघु

Comments

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर