आओ पेड़ लगायें

आओ पेड़ लगायें

चलो चलें एक पेड़ लगायें,  धरती में खुशहाली लायें ।
पेड़ लगाकर घेरा बनायें,  गाय बकरी से उसे बचायें ।
सुबह शाम हम पानी डालें,  सुरक्षा का उपाय अपना लें ।
धीरे धीरे पेड़ बढ़ेंगे,  मैना गिलहरी उस पर चढेंगे ।
सबको मिलेगी शीतल छाँव,  सुंदर दिखेगा मेरा गाँव ।
फल फूल भी रोज मिलेगा,  सबका मन खुशी से खिलेगा ।
कभी नही इसको काटेंगे , फल फूल को रोज बाँटेंगे ।
हो हमारे सपने साकार,  पेड़ जीवन का है आधार ।

रचनाकार
महेन्द्र देवांगन "माटी "
पंडरिया  (कवर्धा )
छत्तीसगढ़
8602407353
mahendradewanganmati@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

तेरी अदाएँ

अगहन बिरसपति

वेलेंटटाइन डे के चक्कर